December 23, 2024

प्रधान ने थाने पर जबरदस्ती कराया सुलह,पीड़ित ने एसपी,डीएम से की मुकदमा दर्ज कराने की मांग

Share

प्रधान ने थाने पर जबरदस्ती कराया सुलह,पीड़ित ने एसपी,डीएम से की मुकदमा दर्ज कराने की मांग
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज गांव निवासी एक व्यक्ति ने डीएम तथा एसपी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर जबरदस्ती थाने पर एस आई के सामने सुलह समझौते पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने प्रधान के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग किया है।
ऊक्त गांव निवासी राधेश्याम ने आरोप लगाया है कि मेरे पड़ोसी विद्यासागर पुत्र तिलकधारी मेरी जमीन पर बाउंड्रीवाल बना रहा था।उस जमीन पर मैंने स्थगन आदेश भी लिया था।लेखपाल ने एक बार आकर काम रोकने को कहा भी था।विद्यासागर जब जबरदस्ती बाउंड्रीवाल का निर्माण करवा रहा था।राधेश्याम अपने परिवार के साथ थाने पर पहुंचा।वहां पर विद्यासागर के साथ ग्राम प्रधान चंदन चौहान हल्का के दरोगा अजित यादव के साथ बैठे थे।चंदन चौहान ने राधेश्याम से जबरदस्ती सुलह समझौता के कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा।जब राधेश्याम ने कहा कि वह जबरदस्ती सुलह समझौता के कागज पर हस्ताक्षर नही करेगा।तब चंदन चौहान ने उसके भाई को बन्द करवाने की धमकी देने लगा।वहां मौजूद एस आई भी प्रधान का समर्थन करने लगे।पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर प्रधान चंदन चौहान के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।तथा जमीन बचाये जाने की बात कही है।

About Author