आई जी के निरीक्षण के पहले दुल्हन की तरह सजाया जा रहा थाना
आई जी के निरीक्षण के पहले दुल्हन की तरह सजाया जा रहा थाना
जफराबाद।आई जी वाराणसी रेंज पीयूष मोडिया 23 जुलाई को
स्थानीय थाने का निरीक्षण करेंगे।उनके निरीक्षण के पूर्व थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने थाने का कायाकल्प ही कर दिया।थाने लर लगभग 50 मजदूर तथा पेंटर व इलेक्ट्रिशियन आदि पूरे ताकत से लगे हुए हैं।थाने के मुख्य गेट के दोनो तरफ डेढ़ सौ ट्राली मिट्टी गिरवाकर समतल कर दिया गया।पूरे बाउंड्रीवाल व अन्य आवश्यक स्थानों पर पेंटिंग का काम जोर शोर से चल रहा है।कार्यालय ने सभी रजिस्टर को मेंटेन कराया जा रहा है।आगंतुक रजिस्टर को दुरुस्त कराया जा रहा।मेस की साफ सफाई कराई गई।थाना परिसर तथा बाहर रखे गए दो दर्जन चार पहिया वाहनों को सुरेरी के डंप यार्ड भेजा गया।इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में थाने में बन्द बाइकों को व्यवस्थित रखने का काम चल रहा है।