December 27, 2024

अम्बेडकर मूर्ति तोड़ने की गलत सूचना देने वालो सहित चार हुए गिरफ्तार

Share

अम्बेडकर मूर्ति तोड़ने की गलत सूचना देने वालो सहित चार हुए गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के कमरुद्दीन गांव में स्थित अम्बेडकर मूर्ति के टूटने की गलत सूचना पर पुलिस आनन फानन में मौके लर जाकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।वहां पहुंचने पर मामला मारपीट का निकला।
ऊक्त गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र भुवाल कुमार से पड़ोस के अकौना गांव निवासी विजय कुमार पुत्र फरीद नट का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।झगड़ा के जानकारी होकर वहाँ दोनो पक्षों के कई किशोर व युवक मौके पर पहुंच कर मारपीट करने लगे।उसी समय कमरुद्दीन के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दिया कि गांव के अम्बेडकर मूर्ति को कुछ युवकों ने तोड़ दिया है।यह सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव एस आई संजय कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।वहाँ पर पता चला कि विजय कुमार तथा भुआल के बीच गाली बकने को लेकर मारपीट हुई थी।पुलिस न मौके से फरीद,विजय कुमार,भुआल तथा अजय सोनकर पुत्र स्वर्गीय दयाराम सोनकर को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।

About Author