September 16, 2024

अटाला माता मंदिर केस की सुनवाई की टली

Share

जौनपुर सिविल जज (सीनियर डिवीज़न )में विचाराधीन अटाला माता मंदिर केस की सुनवाई की अगली सुनवाई 20 अगस्त निर्धारित की गई है। आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के केस श्री भगवान श्री अटाला माता @ अटाला देवी आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड आदि की सुनवाई की तिथि 11 जुलाई थी किंतु अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण सुनवाई की तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई जिसमें दौरान सुनवायी माननीय न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 20 अगस्त निर्धारित की है वादी व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया के 22 मई की सुनवाई को केस की पोषणीयता व क्षेत्राधिकार पर बहस की गई थी और लिखित बहस भी पत्रावली में दाख़िल की गई किंतु कुछ बिंदुओं पर बहस शेष रह जाने के कारण सुनवाई की अगली तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है वादी व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अटाला माता मंदिर कन्नौज के राजा जयचंद्र राठौर ने बनवाया था जिसका उल्लेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पहले महानिदेशक अलेक्जेंडर कनिंघम ने अपनी पुस्तक में किया है, और वर्तमान में अटाला माता मंदिर अटाला मस्जिद के नाम से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन एक संरक्षित स्मारक है है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की अनेक रिपोर्ट के अनुसार साबित होता है कि अटाला मस्जिद ही अटाला माता मंदिर है।

About Author