November 18, 2025

चोरी की दो मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

Share

चोरी की दो मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के नेवादा अंडरपास से 50 मीटर दूर बुधवार की देर शाम को पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से चोरी की दो मोबाइल भी बरामद की गयी।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एस आई धनुषधारी पाण्डेय मय हमराहियों के ऊक्त अंडरपास के पास खड़े होकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए थे।उसी समय थोड़ी दूर एक युवक दिखायी पड़ा।पुलिस को देखकर वह असहज हो गया।पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।पकड़े गए युवक प्रद्युम्न कुमार पुत्र अशोक कुमार गौतम राजेपुर का निवासी है।उसके पास से दो चोरी की मोबाइल बरामद हुई।

About Author