तीन मनबढ़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

तीन मनबढ़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के नेवादा चौराहे तथा नगर पंचायत कजगाव से पुलिस ने तीन मनबढो को गिरफ्तार कर लिया।तीनो का चालान कर दिया गया।
पुलिस को सूचना मिली की नगर पंचायत कजगाव में मोहित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद,राहुल पुत्र स्वर्गीय मुन्ना लाल निवासी कजगाव नशे के हालात में सड़क पर आने जाने वाले आम लोगो को गाली गलौज दे रहे है।पुलिस ने मौके पर जाकर दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।इसी प्रकार नेवादा चौराहे पर आम आदमी को गाली बक रहे अजय कुमार पुत्र सूबेदार निवासी भुवालापट्टी को भी पुलिस गिरफ्तार करके ठाँव5ले आयी।

About Author