November 18, 2025

स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का सबसे बड़ा उपाय: डॉ.अजेय प्रताप सिंह

Share

स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का सबसे बड़ा उपाय: डॉ.अजेय प्रताप सिंह

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

जौनपुर सुइथाकलां।क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह ने संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता ही सबसे बड़ा उपाय है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस समय जगह-जगह जल भराव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है। इससे बचाव हेतु पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें और जल भराव न होने दें और अपने आस-पास साफ सफाई रखें। भोजन ढक कर रखें और ताजा भोजन करने के लिये जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राम बख्श सिंह ने किया।
इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रेमनाथ सिंह, मनीष कुमार दुबे,दिनेश कुमार सिंह,राकेश सिंह,दुर्गेश सिंह, दिनेश कुमार सिंह, प्रेमचंद अग्रहरि, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author