स्कूल चले हम! बड़े सपने देखो हम आपके साथ हैं:जयप्रकाश विश्वकर्मा

Share

स्कूल चले हम! बड़े सपने देखो हम आपके साथ हैं:जयप्रकाश विश्वकर्मा

नवप्रवेशित बच्चो को शिक्षकों ने तिलक लगाकर का किया स्वागत

गर्मजोशी से स्वागत होते देख खुशी से झूम उठे बच्चे

केराकत जौनपुर।

क्षेत्र के मटियारी व मनीहा गोविंदपुर में स्थित समाज कल्याण व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालय का शनिवार को शुभारंभ किया गया।पहले दिन स्कूल में आए बच्चों को माला पहनाने के साथ ही तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया गर्मजोशी से स्वागत होते देख खुशी से झूम उठे बच्चे। इस दौरान बच्चों के साथ विद्यालय में आए अभिभावकों के साथ शिक्षको ने परिचारमत्क बैठक भी की।इस बाबत प्रधानाचार्य जयप्रकाश विश्वकर्मा ने बच्चों से कहा कि बड़े सपने देखो हम आपके साथ हैं।उन्होंने कहा कि विद्यालय में जिस वर्ग के बच्चे आते हैं उनके लिए सबसे जरूरी होता है आत्मविश्वास व मनोबल का ऊंचा होना उन्होंने बच्चों से कहा कि हम भी सरकारी स्कूल से ही पढ़े हैं। प्रतिभा घर-परिवार पैसा देख के नहीं आती है। प्रतिभा कहीं भी हो सकती है उसको निखारने की जिम्मेदारी हम जैसे शिक्षकों की होती है। अभिभावक मन में कभी भी ऐसा भाव न लाये की उनके बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं।जैसे हम सभी अपने बच्चों ध्यान रखते है वैसे ही इनका भी ध्यान रखना हम सभी का दायित्व है क्योंकि बच्चे देश का भविष्य है।

About Author