जौनपुर में फिर चला एक बार बुलडोजर कब्जा जमीन को कराया मुक्त

Share

जौनपुर

जौनपुर जनपद के केराकत तहसील के चन्दवक थाना क्षेत्र के पडसौरी गांव में चारागाह की सरकारी 2 बीघे जमीन जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है जिसपर दबंगों ने अवैध रूप से निर्माण कार्य कर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया था जिसको डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम सुनील कुमार और नायब तहसीलदार हुसैन अहमद की मौजूदगी में बाबा का बुलडोजर चलावाकर पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दबंगो से सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।वही केराकत तहसील में इस कार्यवाही से जितने भी अवैध सरकारी भूमि पर दबंग अतिक्रमण किए हुए सबकी सांस अटकी हुई है कि कब मेरी बारी आ जाय।

About Author