बाइक व साइकिल की टक्कर में एक मौत ,दो घायल

जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास बाइक व साइकिल की टक्कर में एक मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार बाबू राम निवासी डेहरी थाना केराकत अपने चचेरे भाई छोटे लाल निवासी डेहरी के साथ शहर की किसी काम से गए थे। अपना काम निपटा कर वो जौनपुर शहर से अपने घर जा रहे थे। रास्ते मे सैदपुर गांव के पास जैसे ही पहुंचे शिवपुर पुलिया की तरफ से आ रही साइकिल से टक्कर हो गयी। जिसमे साइकिल पर सवार सुभाष बनवासी उम्र 50 वर्ष निवासी सैदपुर थाना जलालपुर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल भेजा वहाँ पर चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।वही घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।