साहब!दबंगों ने खड़ंजे को उखाड़कर बनाई दिवाल

साहब!दबंगों ने खड़ंजे को उखाड़कर बनाई दिवाल
ग्रामीणों ने कहा पचास घरों के आवागमन को दबंगों ने किया बाधित
केराकत जौनपुर।
क्षेत्र के औवार गांव के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से मिल पत्रक सौंप गांव के ही दबंग लोगो पर सड़क पर दिवाल खड़ा कर आवागमन को बाधित करने का आरोप लगाया।ग्रामीणों का आरोप है कि आराजी न 1061 नवीन परती खाते की ग्राम सभा की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा लगवाया जा रहा है जिसपर गांव के ही दबंग लोगो ने सरकारी धन से लगे खड़ंजे को उखाड़कर दिवाल का निर्माण कर लगभग पचास लोगो के आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से करने के बाद हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर जांच कर विपक्षी को रास्ते से दिवाल हटाने की बात को कही। बाबजूद इसके भी विपक्षी लोगो ने दिवाल हटाने के बजाय दिवाल को और ऊंची कर दी।जिसको लेकर हम सभी ग्रामीणों ने दोबारा उपजिलाधिकारी से मिल मामले से अवगत कराते हुए विपक्षी के ऊपर कठोर कार्यवाही करते हुए आवागमन को सुचारू रूप से शुरू कराने की गुहार लगाई है।