November 18, 2025

जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने गरीबों को जलाया

Share

जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने गरीबों को जलाया आसियान मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल 112 ऐसा नंबर पर 100 नंबर पर फोन करने पर एक या डेढ़ घंटे पर पहुंची पुलिस भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भाग गई कुछ ही देर में डबल स्टार के दरोगा है उन्होंने थाना पर बुलाया लेकिन विपक्ष की ओर से चौकी इंचार्ज राजा बाजार प्रदुम मणि शुक्ला विपक्ष को ले के अंदर थाना के अंदर गए और कुछ 10 15 मिनट तक बातें हुई उसके बाद विपक्ष को चौकी इंचार्ज ले कर चले गए और पीड़ित को 4:30 घंटे तक बैठाया गया सिपाही से पूछा गया तो कहे यश so किसी सिलसिले में बाहर गए हैं यही बहाना देते रहे और so अश्विनी कुमार दुबे ने अपने आवास पर सो रहे थे और को के पास फोन किया गया तो कब का है की बात कर रहे हैं लेकिन तब भी कोई सुनवाई नहीं की गई 8:30 बजे सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित लोग घर चले गए

About Author