ट्रेन की चपेट में आने से हेडमास्टर की मौत

Share

– जौनपुर / चंदवक थाना क्षेत्र के औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर पूरनपुर गांव के सामने मंगलवार सुबह आठ बजे औड़िहार से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हेडमास्टर की मौत हो गई।सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुरतपुर गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय कोसैला में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात 50 वर्षीय राजकुमार यादव बाइक से आवश्यक कार्यवश क्षेत्र में आए थे।पूरनपुर गांव के पास बाइक खड़ी कर रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि औड़िहार से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

About Author