फायर ब्रिगेड स्टेशन से 2500 लीटर पानी क्षमता वाले फायर बिग्रेड की नई बड़ी गाड़ी और रेस्क्यू गाड़ी का शुभारंभ

Share

आज बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से 2500 लीटर पानी क्षमता वाले फायर बिग्रेड की नई बड़ी गाड़ी और रेस्क्यू गाड़ी का शुभारंभ किया। फायर ब्रिगेड स्टेशन बदलापुर को इस बड़ी गाड़ी और रेस्क्यू गाड़ी प्राप्त होने से आगजनी जैसी घटना होने पर जल्द से जल्द काबू प्राप्त करने में आसानी होगी। इस मौके पर सीएफओ अखिलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, लवकुश सिंह, शशिकांत, हरिलाल मोदनवाल, संदीप सिंह, सुशील निगम, महेंद्र दुबे, विपिन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

About Author