केराकत से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने,इस बार 11 साल की बच्ची से 40 साल के युवक ने किया दुष्कर्म

Share

पुलिस चौकी से डांट कर भगाने का आरोप

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र से दुष्कर्म का यह दूसरा मामला सामने आया है। हद तो तब हो गई जब नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की जगह थानागद्दी चौकी की पुलिस आरोपित को बचाने में जूट गई और पीड़ितों को ही उल्टे डांट कर चौकी से भगा दिया। हालांकि पीड़िता के परिवार के लोगों ने रात बीत जाने के बाद सुबह केराकत थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ननिहाल घूमने आई बच्ची के साथ कैसे हुआ दुष्कर्म

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की बच्ची अपने नलिहान में घूमने आई थी और बीते 23 जून को समय करीब तीन बजे वह नाना के घर कुछ दूर बागीचे में आम बीनने के लिए चली गई थी। आरोप है कि पड़ोस का ही 40 वर्षीय एक युवक बच्ची को बागीचे में अकेला देख कर उसे पकड़ लिया और डरा- धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। रोते हुए बच्ची जब घर पर आई तो परिजन घबरा गयें। परिजनों के पूछने के बाद बच्ची ने सारी आपबीती बताई जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तत्काल थानागद्दी पुलिस चौकी पर गयें। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह उल्टे उन्हें ही डांट कर पुलिस चौकी से भगा दिया गया। रात हो जाने के कारण हम लोग घर चलें आयें और सुबह केराकत थाने पर जाकर तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगाई है।

About Author