थानाप्रभारी को दी गयी विदाई,सीओ ने की तारीफ

Share

थानाप्रभारी को दी गयी विदाई,सीओ ने की तारीफ
जफराबाद।थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह को गुरुवार को विदाई दी गयी।उनका स्थानांतरण आईजीआरएस प्रभारी जौनपुर के पद पर हुआ।विदाई समारोह में मौजूद सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि सुरेन्द्र नाथ सिंह की कार्यशैली काफी लोकप्रिय रही।उन्होंने बहुत मामलों को समझा बुझाकर सुलह करवा दिया था।विदाई समारोह में नवागन्तुक थानाप्रभारी जेपी यादव एस आई धनुषधारी पाण्डेय,साहब लाल, राजेश सिंह सेंगर,विपुल कुमार राय,उमेश कुमार मिश्र,कृपाशंकर यादव,शिशु तिवारी,आलोक सिंह,पंकज प्रजापति, दीपक सिंह,बृजनंदन,अरविंद पटेल,विवेक सिंह,अंकित श्रीवास्तव,आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author