किरतापुर गांव में दो दिन पहले चकरोड निर्माण के दौरान हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

किरतापुर गांव में दो दिन पहले चकरोड निर्माण के दौरान हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
घटना में तीन दलित हो गए थे घायल, एक की हालत अभी भी नाजुक।
जफराबाद।
जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में शनिवार को ग्राम प्रधान के द्वारा चकरोड बनवाने के दौरान लेबरों द्वारा दलितों के ऊपर हमला कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बीते शनिवार को ग्राम प्रधान किरतापुर विनोद यादव द्वारा चकरोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिसमें अमर बहादुर सोनकर, अमरजीत सोनकर एवं छाड़ू सोनकर ने चकरोड को आकर बनने से रोक दिया। आरोप है काम कर रहे लेबरों ने दलितों के ऊपर हमला कर दिया, इस हमले में अमर बहादुर, अमर जीत व छाबू सोनकर घायल हो गए थे। जिसमे अभी भी अमर बहादुर सोनकर सोनकर की हालत वाराणसी ट्रामा सेंटर में नाजुक बनी हुई है। घटना के ही दिन मिली तहरीर पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 452, 307, 308 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल विपुल राय, राजेश सिंह सेंगर, गिरीश यादव, मुरलीधर यादव के साथ सोमवार को भोर में लगभग साढ़े पांच बजे घटना को अंजाम देने वाले आरोपित 1- रामजीत विश्वकर्मा उर्फ रोहित,2- डब्लू मौर्या उर्फ डब्बा, 3- ठेलु सोनकर, 4-उर्मिला देवी निवासी गण किरतापुर एवं 5-किशोर यादव, निवासी करमही, 6-दसरथ गुप्ता, निवासी पिंडरा थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।