फौजी को पिटने वाले चौकी इंचार्ज को उसी थाने का बना दिया गया थानाध्यक्ष।

Share

यूपी। जौनपुर में विवादों से घिरे दरोगा त्रिवेणी सिंह का तबादला करके उनको उससे बेहतर थाने का कमान सौंप दिया गया है। तमाम विवादों से घिरे दरोगा को फिर से थानाध्यक्ष का चार्ज मिलने से लोगों में खासी नाराजगी है। इस बार दरोगा त्रिवेणी सिंह को उसी थाने का कमान सौंप गया है जहां पर वह चौकी इंचार्ज रहते हुए एक फौजी को जमकर पीटने तथा एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का गम्भीर आरोप लगा था। थाने के अन्दर फौजी की पिटाई एंव पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला तूल पकड़ने लगा तो आनन -फानन में करीब बीस दिन बाद चंदवक थाने के पतरही पुलिस चौकी पर तैनात त्रीवेणी सिंह को पुलिस चौकी से हटा दिया गया था परन्तु अब दरोगा जी को उसी चंदवक थाने का थानाध्यक्ष बना दिया गया है जिससे पीड़ितों का जख्म एक बार फिर हरा भारा हो गया। उस समय पीड़ित फौजी एंव पत्रकार के साथ हुए अन्याय से क्षेत्रीय लोगों में भी काफी आक्रोश था जो एक बार फिर सामने आने लगा है।

फौजी की पिटाई का मामला पकड़ा था तूल

जौनपुर। फौजी के पिटाई का मामला बीते नंवबर वर्ष 2021 का बताया जा रहा है। बताया गया कि चंदवक थाना क्षेत्र के होनहार जवान आशुतोष पांडेय उस समय 27 साल लद्दाख में फौजी के रूप में कार्यरत थे और वह छुट्टी लेकर घर अपने परिवार के साथ रह रहे थे । गुरुवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ वह घर लौट रहे थे। उस समय दरोगा त्रिवेणी सिंह पतरही पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज थे और वह वाहनों कि चेकिंग कर रहे थे। पतरही चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह फौजी आशुतोष की बाइक रोककर पूछताछ करने लगे। इसी दौरान फौजी व दरोगा में कुछ कहासुनी हुई तो दरोगा जी ने गाड़ी को सीज करके चंदवक थाने लेकर चले गये। उस समय पीड़ित फौजी ने बताया था कि जब मैं थाने में अपनी गाड़ी छुड़वाने गया तो दरोगा गाड़ी छोड़ने के एवज में 5 हजार रुपये मांगने लगे। रुपया देने से मै इनकार करते हुये कहा कि हम फौजी हैं देश की सेवा करते हैं उसके बाद दरोगा नाराज हो गयें और मुझे गाली देते हुए मारापीटा। दरोगा त्रिवेणी सिंह की हरकतों से उस समय देश की सेवा करने वाले एक फौजी को अपने ही क्षेत्र में काफी शर्मिंदा होना पड़ा था।

मौत के मामले में जानकारी लेने पहुंचे पत्रकार के साथ दरोगा त्रिवेणी सिंह ने किया था दुर्व्यवहार

जौनपुर। दरोगा त्रिवेणी सिंह द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में बताया गया कि थाने के अन्दर फौजी की पिटाई के दौरान चंदवक क्षेत्र के एक पत्रकार थाने के अन्दर मौजूद थे। चंदवक थाना क्षेत्र के भैसा गांव में पिछले दिनों दो युवकों की जमकर पिटाई में एक युवक की हुई मौत के मामले में सुबह जानकारी होने पर पत्रकार थाने में समाचार संकलन करने गयें थे। फौजी की पिटाई करने के बाद दरोगा त्रिवेणी सिंह ने बचाखुचा सारा गुस्सा उस पत्रकार के ऊपर उतार दिया। आरोप था की दरोगा त्रिवेणी सिंह ने पत्रकार को गाली दिया।
पत्रकार के साथ पुलिस की अभद्रता की खबरे जंगल में लगी आग की तरफ फैल गई और आनन- फानन में दरोगा त्रिवेणी सिंह को पतरही चौकी से हटा दिया गया।

About Author