क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात पुलिस टीम द्वारा नाजायज गाँजा की तस्करी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Share

थाना मड़ियाहूँ व क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात पुलिस टीम द्वारा नाजायज गाँजा की तस्करी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

  अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.06.2024 को क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 051/23 धारा-8 (सी), 22 (सी), 29  एन0डी0पी0एस एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज अहमद पुत्र लिकाकत अली नि0 ग्राम- औरैला थाना- मङियाहूँ जौनपुर की गिरफ्तारी हेतु थाना मड़ियाहूँ से सहायता माँगी गयी, जिसपर थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा सहयोग प्रदान कर उक्त अभियुक्त को  उसके घर से आज समय करीब 02.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
आजाद उर्फ एजाज अहमद पुत्र लिकाकत अली नि0 ग्राम- औरैला थाना- मङियाहूँ जौनपुर
आपराधिक इतिहास
मु.अ.सं. 051/23 धारा-8 (सी), 22 (सी), 29 एन0डी0पी0एस एक्ट क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाहूँ जौनपुर
  2. उ0नि0 आई0 एम0 जाला, का0 युवराज सिंह , का0 रमेश क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात
  3. हे0का0 कपिल पासवान, का. संदीप यादव थाना मडियाहूँ जौनपुर

About Author