सोशल मीडिया एकाउंट पर विधायक को गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज।

Share

सोशल मीडिया एकाउंट पर विधायक को गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज।
जौनपुर
बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा के खिलाफ राजनैतिक द्वेष के कारण बदलापुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर विधायक को गाली गलौज लाठी डंडे से मारने का पोस्ट किया था।ऐसे में विधायक के साथ रहने वाले राहुल खरवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
बदलापुर कोतवाली के भीमपुर निवासी राहुल खरवार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विधायक के प्रति राजनीतिक द्वेष कुछ व्यक्ति व समुदाय द्वारा रखा जा रहा है। इसी राजनीतिक विद्वेष को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बदलापुर थाना क्षेत्र के हृदय लाल मौर्य के द्वारा 13 जून को सोशल मीडिया अकाउंट से विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के विरुद्ध एक पोस्ट जारी किया।जिसमें विधायक को लाठी डण्डे से मारने की धमकी के साथ साथ व्यक्तिगत तौर पर हसिया फावड़ा खुर्पी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी।उक्त पोस्ट की स्क्रीन शार्ट प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है।ऐसे में थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी गाली गलौच जान से मारने की धमकी सहित सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की है।

About Author