मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद-

Share

-जौनपुर

थाना सरपतहाँ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना सरपतहाँ की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.06.2024 को अरसिया बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी माँगने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष सरपतहाँ मय हमराह को दिनांक-07/06/2024 को रंगदारी माँगने के वांछित अभियुक्तों के बारे में मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि वांछित अभियुक्तगण गैरवाह बाँधगाँव की तरफ आने की सूचना है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष सरपतहाँ द्वारा उ0नि0 सुनील कुमार चौरसिया को सूचना से अवगत कराते हुए शाहापुर तिराहे के पास पुलिस टीम बदमाशो के आने का इन्तजार करने लगी, कुछ देर में एक मोटर साइकिल कर तीन व्यक्ति तेजी से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल चला रहे व्य़क्ति ने तेजी से मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया कि थोडी आगे जाकर गाडी फिसल गयी व तीनो व्यक्ति गिर गये तभी कोबरा के कर्मचारी का0 विपिन तिवारी व का0 संदीप खरवार पीछे से आ गये। हम पुलिस वाले दोनो तरफ से अभियुक्तों की तरफ बढे कि अपने आप को घिरा देखकर एक बदमाश ने हम पुलिस वालों को लक्ष्य कर फायर कर दिये। पुलिस बल द्वारा उनमें से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए उनकी जामा तलाशी लिया गया तो एक ने अपना नाम विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र रणजीत सिंह उर्फ मटरु सिंह निवासी भुसौडी थाना सरपतहाँ जौनपुर बताया, जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ मे लिए एक देशी तमन्चा 315 बोर व दूसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सौरभ भारद्वाज पुत्र स्व0 रामचन्द्र राजभर निवासी विगधरिया थाना सरपतहाँ जौनपुर बताया, जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल विना नम्बर HF DELUXE जिसका चे0नं0-MBLHA11AT G9H2O878 इ0नं0- HA11EFD9E51326 है बरामद हुई। बरामद मोटरसाइकिल के कागजात माँगा गया तो वह कोई कागज नही दिखला सका। पकड़े गये व्यक्तियों से मौके से भागे तीसरे व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो दोनो व्यक्तियो ने बताया कि वह चन्दन दूबे पुत्र श्री कृष्ण कान्त दूबे निवासी भुसौडी थाना सरपतहाँ जौनपुर था जो मौके से भागने में सफल हो गया तथा पकडे गये अभियुक्त विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू ने बताया कि वह औऱ चन्दन दूबे दिनाँक 7.6.24 को मो0 असलम की मेडिकल की दुकान पर रंदगारी माँगने गये थे। उपरोक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 158/2024 धारा 307 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी अभियुक्त विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू सिंह से-

  1. एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस 315 बोर
    बरामदगी अभियुक्त सौरभ भारद्वाज से-
  2. एक मोटर साइकिल विना नम्बर HF DELUXE जिसका चे0नं0-MBLHA11AT G9H2O878 इ0नं0- HA11EFD9E51326

नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास –
1.विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र रणजीत सिंह उर्फ मटरु सिंह निवासी भुसौड़ी थाना सरपतहाँ जौनपुर।

  1. मु0अ0सं0 677/2023 धारा 307/34 भा0द0वि0 व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
  2. मु0अ0सं0 05/2021 धारा 286/323/504/506 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
  3. मु0अ0सं0 11/2020 धारा 307/34/386/506 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
  4. मु0अ0सं0 43/2023 धारा 307 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
  5. मु0अ0सं0 116/2023 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
  6. मु0अ0सं0 289/2022 धारा 323/427/504 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
  7. मु0अ0सं0 108/2020 धारा 3/25 भा0द0वि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
  8. मु0अ0सं0 109/2020 धारा 188/269/307/34 भा0द0वि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
  9. मु0अ0सं0 206/2021 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर।
  10. मु0अ0सं0 216/2021 धारा 411/414/486/471 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
  11. मु0अ0सं0 217/2021 धारा 3/25 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
    12.मु0अ0सं0 156/2024 धारा 386 भादवि0 थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
    13.मु0अ0सं0 158/2024 धारा 307 भादवि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर

2.सौरभ भारद्वाज पुत्र स्व0 रामचन्द्र भारद्वाज निसा विगधरिया थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-158/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 229/2020 धारा 323/504/506/308 भादवि0 व धारा 3(1)घ SC/ST ACT थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 त्रिवेणी सिंह, थानाध्यक्ष थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 सुनील कुमार चौरसिया थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।
3.का0 विपिन तिवारी थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
4.का0 सन्दीप खऱवार थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
5.का0 हरिश्चन्द्र थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
6.का0 विनोद यादव थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
7.का0 रामदवन यादव थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर

About Author