January 24, 2026

हौज टोलप्लाज़ा के पास एक 35 वर्षीय ट्रक चालक की हुई अकस्मात मौत—-

Share

सरकोनी हौज टोलप्लाज़ा के पास एक 35 वर्षीय ट्रक चालक की हुई अकस्मात मौत—-

जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र सरकोनी ब्लाक के पास हौज टोलप्लाज़ा पर शनिवार की रात्रि में एक 35 वर्षीय ट्रक चालक की अकस्मात मौत हो गयी। वहां के लोगों में चर्चा रही कि सम्भवतः ट्रक चालक की मौत गर्मी के कारण हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के नगलकोट गांव निवासी दिनेश कुमार यादव पुत्र राजबीर यादव की ट्रक जौनपुर शहर के पास खराब हो गयी थी।वह ट्रक चालक अपने ट्रक को बनाने का सामान वाराणसी लेने के लिए गया था। वहीं अपने ट्रक का सामान लेकर वह किसी वाहन से आ रहा था।ऊक्त टोलप्लाज़ा पर आकर वाहन से उतर गया।वह जैसे ही वाहन से उतरने के बाद आगे बढ़ तब वह बेहोश होकर गिर गया। उसे लोग चिकित्सालय ले गए।जहां उसे चिकित्सक द्वारा मृत बताया गया।थानाप्रभारी राजेश यादव ने जब परिजनों से बात किया तो उन लोगों ने कहा कि दिनेश बीमार रहता था।

About Author