02 वाछिंत अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार-

, जौनपुर।
थाना सराय़ख्वाजा द्वारा 02 वाछिंत अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव मय हमराह हे0का0 अनुज प्रताप सिंह, उ0नि0 संतोष कुमार यादव, हे0का0 धनन्जय यादव सरायख्वाजा जौनपुर के द्वारा मु0अ0सं0-216/2024 धारा-380/411 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर व मु0अ0सं0-101/2024 धारा-380/411 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.इरफान पुत्र असगर 2.समीर पुत्र इसराईल नि0गण नसरुद्दीनपुर, थाना सरायख्वाजा जौनपुर को मुड़ैलागेट लपरी से समय करीब 09.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- इरफान पुत्र असगर 2.समीर पुत्र इसराईल नि0गण नसरुद्दीनपुर, थाना सरायख्वाजा जौनपुर
सम्बन्धित अभियोग-
1.मु0अ0स0 216/24 धारा-380/411 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
- मु0अ0सं0 101/2024 धारा-380/411 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
बरामदगी- - एक बैट्री, एक इनवर्टर, एक स्टेपलाइजर, बिछुआ सफेद धातू-04, एक जोड़ा झुमका पीली धातू, पायल सफेद धातू-दो जोड़ा, सिकड़ी पीली धातू-एक व 2000/-रुपये नगद
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य-
1- उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
2-उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
3-हे0का0 अनुज प्रताप सिंह थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
3-हे0का0 धनन्जय यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।