ट्रेन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत –

ट्रेन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत —-
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के आधार कार्ड से हुई पहचान —-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी बनपुरावा गांव के समीप रविवार के दिन एक एक 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों की नजर जब वहां पड़ी तो शोर मचाने लगे शोर की आवाज सुनकर वहां सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच किसी से इस घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान की छानबीन की तो मृतक के जेब से ही एक आधार कार्ड मिला । वहीं आधार कार्ड से मृतक की पहचान विक्की (कोया) पुत्र सोजम( कोया) निवासी- मजुलीधुर , जनपद – सोनितपुर, आसाम के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच – पड़ताल में जुट गई है।