August 10, 2025

शाहगंज पुलिस द्वारा 01 ईनामिया कुख्यात शूटर को हत्या में प्रयोग की गयी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

Share

जौनपुर।

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 01 ईनामिया कुख्यात शूटर को हत्या में प्रयोग की गयी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस टीम ने दिनांक 13.05.2024 को इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा सुर्दशन न्यूज के पत्रकार श्री आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 श्री योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर की गोली मारकर हत्या की गयी थी जिसके मुख्य शूटर/गोली मारने वाला पूर्वाचंल का अंतरप्रान्तीय कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिहं पुत्र प्रेम नारायण सिहं निवासी ग्राम नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर दिनांक-05.06.2024 को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेढ में घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जिसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती के 39 मामले दर्ज है। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मामले में शूटर कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिहं उर्फ प्रिन्स सिहं का सहयोगी गाडी चलाने वाला अपराधी नीतीश कुमार राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी ग्राम बछउर थाना जियनपुर जिला आजमगढ़ चोरी की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जिससे घटना कारित की गयी थी के साथ दिनांक-07.06.2024 को घटनास्थल मलमल पुलिया आजमगढ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नं0 का 02 अंक मिटाया गया है चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल जो अक्टूबर वर्ष 2022 थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र से चोरी हुयी थी बरामद किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर मिटने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 192/24 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण-
दिनांक 13.05.2024 को इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल का प्रयोग कर सुर्दशन न्यूज के पत्रकार श्री आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 श्री योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर की गोली मारकर हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री संतोष श्रीवास्तव दवारा दिनांक 14.05.2024 को 04 नामजद अपराधिक षंड़यत्र करने वाले एवं अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.नीतीश राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी बछउर खुर्द थाना जियनपुर जनपद आजमगढ।

बरामगदी-
1.हत्या में प्रयोग की गयी चोरी की सफेद अपाचे मोटरसाइकिल

आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 169/2024 धारा 302/120/506/34 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 192/2024 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर
3.मु0अ0सं0 821/22 धारा 379 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज जौनपुर।
2-का0 ज्ञान प्रकाश सिहं, का0 नीरज कनौजिया, का0 राकेश कुमार गुप्ता थाना शाहगंज जौनपुर।

About Author