ज्योतिषी हत्याकांड मामलें में अभियुक्त पक्ष से बहस के लिए 07/06/2024 तिथि नियत।
ज्योतिषी हत्याकांड मामलें में अभियुक्त पक्ष से बहस के लिए 07/06/2024 तिथि नियत।
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चर्तुथ/एम पी एम एल ए कोर्ट रूपाली सक्सेना ने सरपतहा थाना क्षेत्र के तांत्रिक हत्याकांड में गुरूवार में कुछ अभियुक्त पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बहस आज पूर्ण हुई । इस दौरान वादी पक्ष से सहायक ज़िला शासकीय सतीश रघुवंशी, वीरेन्द्र मौर्य अधिवक्ता आशुतोष चतुर्वेदी,राज नाथ आदि उपस्थित रहे। मुकदमें में शेष बहस हेतु अन्य अभियुक्त की तरफ से अगली तिथि 07 जून नियत की गई है।
बता दे कि इस सनसनीखेज मुकदमे की अग्रिम विधिक कार्रवाई उच्च न्यायालय एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में चल रही है।
