पेट्रोल पंपों पर निशुल्क पौधों का वितरण किया
आज को IOCL कंपनी के तत्वाधान में कंपनी के रिटेल सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार, अजय कुमार सिंह प्रो. प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर जौनपुर द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु लोगों में फर्म प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर और प्रभा फीलिंग स्टेशन, वाजिदपुर जौनपुर तथा चंद्रमणि एंड सन्स सिपाह के साथ कई अन्य पेट्रोल पंपों पर निशुल्क पौधों का वितरण किया गया तथा साथ-साथ जनता को इस दिशा में जागरूक भी किया गया। इस मौके पर श्री मुकेश कुमार रिटेल सेल्स मैनेजर IOCL जौनपुर, ने कहा सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती पौधारोपण करना न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा है बल्कि आप पुण्य करने के भी भागीदार बन रहे हैं एक पौधा लगाकर उसे वृक्ष का रूप देना 100 पुण्य पाने के समान है। श्री अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया हर व्यक्ति की जिम्मेदारी देश व विश्व हित में बनती है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें, पौधा रोपण कार्य एक महान कार्य है, पौधारोपण करने के साथ ही हरियाली की कमी को दूर किया जा सकता है हम कई उत्पादों और सेवाओं के लिए पेड़ों पर निर्भर हैं खासकर उनके द्वारा छोड़ी जाने वाली शुद्ध हवा के लिए पेड़ हमारे स्थिति की तंत्र की संतुलन को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस अवसर पर मुकेश कुमार, अजय कुमार सिंह व दिवाकर पाठक जी द्वारा लोगों में 500 से अधिक फलदार व अन्य पौधों का वितरण किया गया।
