November 18, 2025

बोदकरपुर में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगो का चलना दूभर।

Share

बोदकरपुर में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगो का चलना दूभर।

जौनपुर। शाहगंज रोड स्थित
एम0 एल0 सी0 व पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर के मकान के सामने से ईशापुर जाने वाली सड़क पर बीच रास्ते में नगर पालिका ट्यूबवेल स्थित घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से मोहल्लेवासियों व उधर से गुजरने वाले राहगीरो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही व नाली का साफ सफाई न होने के कारण नाली के जाम हो जाने से आए दिन घरों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है जिससे लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के (ईशापुर
वार्ड के) सभासद पति का लोगो की परेशानियों से कोई मतलब नहीं। ऐसे में नगर पालिका परिषद का ध्यान इस ओर आकृष्ट है।

About Author