जौनपुर।
थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने चोरी के 200 लीटर मोबिल ऑयल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ ,श्री उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्र.नि. श्री विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज दिनांक 03.06.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर दिलावरपुर क्रासिंग से एक व्यक्ति को समय करीब 05.30 बजे गिरफ्तारी किया गया, जिसने अपना नाम जीयालाल यादव पुत्र स्व0 धनपत यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना सरायख्वाज़ा जनपद जौनपुर बताया। अभियुक्त के कब्जे से 200 लीटर मोबिल ऑयल चोरी का बरामद हुआ है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण- * अभियुक्त जीयालाल यादव पुत्र स्व0 धनपत यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना सरायख्वाज़ा जनपद जौनपुर अपनी मैजिक वाहन संख्या UP32FN6472 से एक ड्रम 200 लीटर मोबिल ऑयल चोरी का बेचने हेतु लेकर जा रहा था कि सूचना मिलने पर समय 05.30 बजे उक्त वाहन के साथ अभियुक्त जीयालाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जिसका नाम ईश्वरचन्द्र यादव पुत्र स्व0 लोकनाथ यादव निवासी ग्राम दुबरा थाना बरदह जनपद आज़मगढ़ है, जिसने दिनांक 18.12.2023 को मोबिल आयल लदा कैंटेनर ट्रक चोरी किया था उसी चोरी की मोबिल आयल से लगभग 200 लीटर मोबिल ऑयल बेचने के उद्देश्य से अभियुक्त जीयालाल ने भी चुराया था। उक्त घटना में ईश्वरचन्द्र यादव उपरोक्त को दिनांक 01.01.2024 को चोरी की ट्रक में चोरी का मोबिल ऑयल के साथ थाना बक्शा जौनपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
जीयालाल यादव पुत्र स्व0 धनपत यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना सरायख्वाज़ा जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 149/2024 धारा 411 भा0द0वि0 थाना मड़ियाहूँ जौनपुर
बरामदगी
1.एक मैजिक के साथ एक ड्रम में 200 लीटर मोबिल ऑयल चोरी का
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
- प्र.नि. विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाहूँ, जौनपुर
- उ.नि. मंजीत कुमार थाना मडियाहूँ जौनपुर
- हे.का. खुर्शीद आलम, हे.का. इमरोज खां थाना मडियाहूँ जौनपुर
