November 18, 2025

कार ट्रक की आमने सामने की भीषण टक्कर में पिता की मौत , 2 बेटे गम्भीर

Share


कार ट्रक की आमने सामने की भीषण टक्कर में पिता की मौत , 2 बेटे गम्भीर

किराए की कार से आजमगढ़ से घर मछलीशहर लौट रहे थे बैग व्यवसायी

सिकरारा। जौनपुर रायबरेली राज मार्ग पर रविवार दोपहर बाद टेकारी मोड़ के समीप जौनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार और सांमने से आ रही ट्रक से भीषण टक्कर में कार सवार मछलीशहर के बैग व्यवसायी की मौत हो गई जब कि उसके दो बेटे बुरी तरह घायल हो गए ।टक्कर इतनी जोरदार थी ट्रक से टक्कर के बाद कार फ़िल्मी अंदाज में ऊपर उछलकर सड़क पर आई उसके परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई कश्यप सिंह ने मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने मछलीशहर कस्बा के महतवाना निवासी अतहर (65) को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मछलीशहर के महतवाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद अतहर(65) आज़मगढ के एक व्यवसायी के ऑर्डर पर बैग बना कर सप्लाई देते थे।रविवार को सबेरे वे अपने दोनो बेटे मोहम्मद साद(22)ब मोहम्मद सैफ(20)के साथ किराए की कार से आजमगढ़ गए थे। काम निबटा कर वे लोग घर वापस आ रहे थे।दोपहर बाद लगभग 2 बजे उनकी गाड़ी जौनपुर रायबरेली राज मार्ग के टेकारी मोड़ के पास पहुंची थी कि सांमने से आ रही ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कि वह टक्कर के बाद फिल्मी अंदाज में आसमान में 10 फीट ऊपर उछल कर सड़कपर आई।जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुन आस पास के लोग वहाँ पहुंचकर थाने फोन करते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे।सूचना पर पहुंचे थाने के एस आई कश्यप सिंह ने सभी घायलों को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ चिकित्सको ने मोहम्मद अतहर को मृत घोषित कर दिया जब कि।उनके दोनो बेटों सैफ व शाद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उप निरीक्षक ने बताया कि मृतक के भतीजे मोहम्मद तारीक की तहरीर पर शाम को ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बर पर मुकदमा दर्ज कर दोनो वाहनों।को थाने लाने की व्यवस्था की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।चालक के बारे में पूछने पर एसआई ने बताया कि वह पूरी तरह सेफ है।उसका नाम नहीं लिया गया है।

About Author