हीट स्ट्रोक से 72 वर्षीय किसान की मौत

Share

हीट स्ट्रोक से 72 वर्षीय किसान की मौत

जौनपुर।भीषण गर्मी से यूपी में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।गुरुवार को हीट स्ट्रोक से थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के गांव बदौवां निवासी हौसिला प्रसाद मिश्र(72वर्ष) की अचानक मौत हो गई।हौसिला प्रसाद के तीन बेटे है।सभी बेटे यूपी से बाहर दूसरे राज्यो में रहते है।मृतक हौसिला प्रसाद पेशेवर किसान थे,खेती का कार्य करते थे।उनकी मौत से परिवार में हाहाकार मच गया।

परिजनों का कहना है कि बाबू जी खेत पर बने मशीन पर हमेशा रहते है।आज भी सुबह भोजन करने के लिए आए थे और दोपहर लगभग 12 बजे भोजन करके वापस मशीन(पाही) पर चले गए थे।शाम छह बजे वहां रह रहे पड़ोसियों ने देखा तो बिस्तर पर मृत अवस्था मे पड़े थे।हौसिला प्रसाद के अचानक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है।

About Author