परमात्मा सबके तन में है समझने की जरूरत : नारद महाराज

Share

परमात्मा सबके तन में है समझने की जरूरत : नारद महाराज

कुकुङीपुर में धर्म विस्तार के लिए दिया प्रवचन

दीन दुखियों की सेवा करने पर दिया जोर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुङीपुर राज भवन परिसर में श्री श्री नारद महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि परमात्मा सबके अंदर है, बस उन्हें समझने व पहचानने की जरूरत है दीन दुखियों की सेवा करना धर्म और पुण्य का काम है।

परमहंस आश्रम शक्तेसगढ चुनारपुर मिर्जापुर से आए श्री श्री नारद महाराज ने कहा कि जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए अच्छे कर्म करने की जरूरत होती है। कर्म धर्म सेवा मेहनत से ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने यथार्थ गीता व कृष्ण के जीवन के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने गरीब दीन दुखियों असहायो की सेवा करने का भी जोर दिया। कहा कि यह मानव धर्म है कि विना किसी स्वार्थ के एक दूसरे की मदद व सहयोग करें। उन्होंने कहां की धर्म के रास्ते पर चलें और हमेशा न्याय की ओर रहे। ईश्वर हमेशा आपकी मदद करेगा । आस्था के साथ खिलवाड़ ना करें । मानव जीवन बड़ी भाग्य से मिलता है, माता-पिता की सेवा करने के साथ ही अच्छे कर्म पर ध्यान देना चाहिए। किसी को सताना पाप होता है । नारद महाराज ने आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। और कहा कि सबके अंदर भगवान है बस अपनी सोच में भगवान को रखकर देखिए सब अच्छा होगा। प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सपा नेता विवेक यादव,आर्थो विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव की ओर से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने किया। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ,रामानंद यादव , आशीष यादव, आयुष यादव, बांकेलाल यादव,पारस मौर्य , रामनवल गुड्डू, विनोद , प्रशांत मिश्रा, राजेश कुमार, अशोक यादव ,दिनेश चौहान, प्रकाश यादव ,चंदन यादव,महेंद्र प्रसाद ,उमाशंकर, मखन्चू, सभाजीत मौजूद रहे।

About Author