भीषण गर्मी में प्याऊ लगाकर लोगों की बुझाई प्यास*

Share

भीषण गर्मी में प्याऊ लगाकर लोगों की बुझाई प्यास*

*गर्मी में स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीये व डाइट में तरल पदार्थों को शामिल करें- डा वी एस उपाध्याय*

  लीनेस क्लब जौनपुर द्वारा स्वर्गीय सायमा खान की स्मृति में नगर के स्टेशन रोड अहियापुर मोड़ पर निशुल्क ठंडे पानी की प्याऊ लगाई। भीषण गर्मी में लोगों को राहत दिलाने के उदेश्य से रोड से गुजरने वाले राहगीरों, टैम्पो, ई रिक्शा चालकों व उसमें बैठीं सवारियों, दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को रोककर ठंडा पानी पिलाया। 

 प्याऊ शिविर का उदघाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा वी एस उपाध्याय ने लोगों को पानी पिला कर किया। 

 इस अवसर पर डा वी एस उपाध्याय ने  कहा कि जीवन में पुण्य कार्य करने के कई तरीके है उनमें से एक महत्वपूर्ण कार्य प्यासे को पानी पिलाना भी है। 

 उन्होंने कहा कि गर्मी में स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी खूब पीना चाहिए। पानी पीना सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह यूरिन के रूप में हमारे शरीर से वेस्ट प्रोडक्ट को बाहर निकालने में मदद करता है। वैसे तो सभी लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी पीना चाहिए, लेकिन जो लोग किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है। आगे डा उपाध्याय ने कहा कि गर्मियों में सिर्फ पानी पीना ही पर्याप्त नहीं होता है, बल्कि मौसम के हिसाब से डाइट में भी बदलाव करने की जरूरत होती है। लोगों को गर्मियों में अपनी डाइट में भी तरल पदार्थों को शामिल करना चाहिए ताकि शरीर में फ्लूड की मात्रा कंट्रोल रहे और हेल्थ बेहतर हो सके। 

  संस्थाध्यक्ष ज्योति कपूर ने बताया कि जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। उन्होंने बताया कि लीनेस क्लब द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ये चौथा प्याऊ शिविर लगाया गया है। 

  इस अवसर पर शकील अहमद, डा भास्कर उपाध्याय, अज़मत जबी, पूजा त्रिपाठी, डा आशीष, डा राकेश मौर्य, डा महेष प्रजापति, अवधेश मौर्य आदि उपस्थित रही।

About Author