January 24, 2026

पत्रकार ने बचाई राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान कराया इलाज

Share

पत्रकार ने बचाई राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान कराया इलाज

महराजगंज जौनपुर

क्षेत्र के नाहरपुर गांव में पत्रकार अमित पाण्डेय के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई गई पाण्डेय जी ने बताया कि आज सुबह खेत में दो आवारा कुत्ते मोर को घायल कर रहे थे किसी तरह से लाठी डंडे की सहायता से कुत्तों को भगाया गया तथा बड़ी मशक्कत के बाद अपने छोटे भाई आकाश के सहयोग से घायल मोर को रेस्क्यू किया गया तथा राजकीय पशु चिकित्सालय महराजगंज डॉ. सचिन सिंह को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए घायल मोर की जानकारी दी गई तत्काल उनके द्वारा एंबुलेंस डॉ.सुशील यादव सहायक मुन्नू, खुर्शीद द्वारा घायल मोर पक्षी का इलाज किया गया वहीं अमित पाण्डेय द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई है जहां राष्ट्रीय पक्षी को वन विभाग ले गया।

About Author