October 22, 2024

गांव की सुनी हो गयी सड़केघर से लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल

Share

नौतपा के अधिक तापमान से गांव में पसरा सन्नाटा,
गांव की सुनी हो गयी सड़के
घर से लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल —–

पुर्वांचल/ जौनपुर। नौतपा शुरू होने से पहले ही मौसम विभाग ने पुरे प्रदेश में जारी किया था एलर्ट कि हर एक व्यक्ति अपने घरों से अपने किसी काम से ही बाहर निकले । अगर निकले तो सावधानी के साथ। आपको बताते चलें कि नौतपा 25 म ई से ही चालू हो गई जिसमें अधिकतम डिग्री तापमान होने के कारण व्यक्तियों घर से निकला मुश्किल हो गई जिससे गांव की सड़कें बिल्कुल सुनी हो गयी है । जहां समय से लोग निकलकर अपना हर काम कर लेते थे। वहीं आपको बता दें कि सुबह आठ बजे 32 डिग्री सेल्सियस तापमान से बढ़कर शाम 5 बजे से 45 से लेकर 48 डिग्री सेल्सियस तापमान नौतपा कि अधिकतम डिग्री तापमान बढ़ जाने के कारण लोगों का अपने घर से बाहर भी निकलना दुश्वार हो जाता है। वहीं आपको बताते चलें कि इस नौतपा मौसम के कारण कृषि कार्य से लेकर बाजार तक के उपर प्रभाव पड़ रहा है।
वहीं जौनपुर जिले सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बाकराबाद गांव के निवासी बबलू बेनबंशी,सुरज बेनबंशी, अनिल कुमार बेनबंशी, सुनील कुमार बेनबंशी, पंकज यादव का कहना है कि इस नौतपा मौसम में यदि लोग अपना और अपने परिवार का अच्छी तरह से देखभाल करें और घर से बाहर बच्चे अधिकतम तापमान में न निकले।

About Author