November 16, 2025

तेज रफ्तार पिकअप ने रेलवे फोटक को तोड़ते हुए फरार।

Share

जौनपुर तेज रफ्तार पिकअप ने रेलवे फोटक को तोड़ते हुए फरार। जौनपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया। फाटक तोड़कर बेकाबू रफ्तार पिकअप हुआ फरार। फाटक टूटने से सद्भभावना एक्सप्रेस समेत कई गाड़िया आधे घंटे जहां तहां रही खड़ी। गेटमैन रूदल के सतर्कता से टला बड़ी दुर्घटना। आधे घंटे से रेलवे कर्मचारी टुटे हुए फाटक की मरम्मत करने में जुटे। बनारस-हाइवे रोड जगदीशपुर क्रासिंह पर लगी भीषण जाम। सूचना पर पहुंची पुलिस मैनुअल ब्यवस्था के सहारे ट्रेन करा रही पास। जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास की घटना।

About Author