गाजीमियांके मेले की नहीं मिली स्वीकृति
गाजीमियांके मेले की नहीं मिली स्वीकृति
आनंद कुमार सिंह
खेतासराय(जौनपुर)
नगर पंचायत खेतासराय में गाजीमियां का लगने वाला मेला इस बार नहीं होगा कारण की स्वीकृति नहीं मिली है तो वहीं चुनाव के चलते फोर्स की कमी बताई गई है।
खेतासराय मुख्य मार्ग पर लगने वाला गाजीमियां का ऐतिहासिक मेला जेठ की इसी धूप में हर वर्ष लगता है।इस मेले में हिंदू मुस्लिम यहां के ही नहीं गैर जनपदों के लोग शामिल होने आते हैं चूंकि मेला से ठीक दो दिन बाद लोकसभा चुनाव है जिसके चलते मेले में झूला , चरखी वाले और बाहरी दुकानें यहां नहीं पहुंचे हैं ।प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव के चलते 23 मई लगाने वाले गाजी मियां के मेले की स्वीकृति नहीं मिली है ।
