73- जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” ने विभिन्न गांवों में किया जन संपर्क

73- जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” ने विभिन्न गांवों में किया जन संपर्क
20 मई 2024 / बदलापुर, जौनपुर उत्तर प्रदेश
जन आंदोलन की ताकत व मेहनतकश वर्ग की एकमात्र भरोसेमंद क्रांतिकारी पार्टी एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” ने आज 20 मई 2024 को ढेमा, खजुरन, पहितियापुर, सिंगरामऊ, इत्यादि जगहों पर जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
कॉमरेड रामप्यारे एडवोकेट ने कहा कि- 18वीं लोकसभा का चुनाव एक ऐसे समय में हो रहा है जब देश चौतरफा संकट की चपेट में है। सरकार पूंजीपतियों के स्वार्थ में काम कर रही है और पूंजीपतियों का मुनाफा बढ़ाने के लिए जन विरोधी नीतियां लागू कर रही है। परिणामस्वरूप देश में अमीरी और गरीबी के बीच बढ़ती खाई ने भयावह रूप ले लिया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। जन समस्याओं के खिलाफ लोकतांत्रिक ढंग से चलाये जा रहे हर तरह के आंदोलन को कुचलने की साजिश रची जा रही है और तानाशाही तरीके से दमन का रास्ता अपनाया जा रहा है, जो एक लोकतांत्रिक देश में चिन्ताजनक है। इस तरह देश का लोकतांत्रिक ढांचा भी खत्म होने के कगार पर है। नागरिकों के जनवादी अधिकारों को छीना जा रहा है। लोकतंत्र में सरकार की आलोचना को देशद्रोह कह दिया जा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की जगह तानाशाही फासीवाद ले रहा है। इस तरह विकास के नाम पर देश को गर्त में ले जाया जा रहा है।
काॅमरेड प्रमोद कुमार शुक्ल ने कहा कि, देश की भयावह स्थिति और विषम परिस्थितियों में एस.यू.सी.आई.(सी) पार्टी ही सड़क से सदन तक जन आंदोलन चलाते हुए जनहितों के लिए संघर्षरत है और इस लोकसभा चुनाव को भी आंदोलन की तरह लेते हुए आम जनता को सचेत व संगठित करने का अपना क्रांतिकारी दायित्व निभा रही है।देश के 22 राज्यों में 151 सीटों पर एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी चुनाव लड़ रही है। अतः जन आंदोलन तेज करने के लिए जौनपुर लोकसभा क्षेत्र-73 से SUCI(C) पार्टी के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे (एडवोकेट) को चुनाव निशान बैटरी टॉर्च पर वोट देकर विजयी बनाए।
इस अवसर पर मिथिलेश कुमार मौर्य, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, हीरालाल गुप्त, अशोक कुमार खरवार, दिलीप कुमार, राजबहादुर विश्वकर्मा, विजयप्रकाश गुप्त, दिनेश मौर्य, संतोष प्रजापति, मनोज विश्वकर्मा, रविप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, सुरेश मौर्य, सिद्धार्थ खरावार, सुरेश, मु. रहमान, ऐश्वर्य दुबे, विनय दुबे, रवि यादव, हीरालाल गौतम, देवव्रत निषाद, शिवकुमार गुप्त, कुलदीप विश्वकर्मा, संजय खरवार, आनन्द, आदि मौजूद रहे