January 24, 2026

अनुपस्थित कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का अंतिम मौका 20 मई को

Share

अनुपस्थित कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का अंतिम मौका 20 मई को

अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही के लिए रहें तैयार

दर्ज होगा एफआईआर तथा वेतन आहरण पर भी लगेगी रोक
जौनपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में 15 मई 2024 से 19 मई 2024 तक समस्त मतदान कार्मिकों को विधानसभा वार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो मतदान कार्मिक 15 मई से 19 मई के मध्य प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं वे समस्त कार्मिक प्रत्येक दशा में 20 मई 2024 को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में प्रातः 9:00 से 12:30 बजे तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थितों होकर अवश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर ले
यदि 20 मई को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी वे अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही अग्रिम आदेश तक उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दिया जाएगा।

About Author