पूर्व सांसद धनंजय सिंह बीजेपी को किया समर्थन
। पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने आज शाम को शेरवा बाजार में स्थित आझू राय इंटर कालेज के मैदान में अपने हजारों सार्थको के साथ के बैठक की , बैठक में उन्होंने बीजेपी का समर्थन देने का ऐलान किया। धनन्जय ने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है इस लिए आप लोग भाजपा का समर्थन करे।
उन्होंने ने कहा कि मल्हनी विधान सभा के 70 प्रतिशत मतदाता बीजेपी को छोड़कर मेरे साथ हो गए है , इसका केवल एक ही कारण है मैंने 2002 से लेकर 2014 तक जो मैंने जनता की सेवा किया है।
