January 24, 2026

ईंट भट्ठे की बाहरी दीवार गिरने से अबोध बच्ची की मौत तीन श्रमिक घायल

Share

ईंट भट्ठे की बाहरी दीवार गिरने से अबोध बच्ची की मौत तीन श्रमिक घायल

सदर अस्पताल में चल रहा है घायल मजदूरों का इलाज, हालत नाजुक

थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भडेहरी स्थित एक ईंट-भट्ठे से आज मंगलवार को ईंट निकासी करते समय अचानक की दीवार गिराने से अबोध बच्ची समेत तीन मजदूर दब गए।सुबह दस बजे घटी इस घटना से मलबे में दबने के कारण एक बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।सभी घायल मजदूर थाना जलालपुर के ग्राम सभा बिंद के निवासी बताए गए हैं।
मालूम हो कि आज मंगलवार की सुबह भड़ेहरी गांव में महेंद्र सिंह के ईट भट्टे पर विजय चौहान निवासी बिंद थाना जलालपुर अन्य लोगों के साथ ईट निकाल रहे थे। ईट निकालने वालो के बच्चे पानी पिलाने के लिए वहा गए हुए थे । ईट की निकासी करते समय अचानक भट्ठे की बाहरी दीवार भरभरा कर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे से बच्चे दीवार के मलवे के नीचे दब गए। तत्काल बचाव कार्य करके निकाल कर परिजनों द्वारा सीएचसी रेहटी जलालपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने 5 वर्षीय अबोध बालिका परी पुत्री विजय चौहान निवासी बिंद थाना जलालपुर की मौत की पुष्टि की। रिया चौहान 10 वर्ष पुत्री विजय चौहान , शिवम पुत्र विजय चौहान उम्र 13 वर्ष, राजकुमारी पत्नी अजय चौहान उर्फ बुल्ली उम्र 32 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा, कोतवाल दिलीप सिंह, थानागद्दी चाकी प्रभारी विद्यासागर सिंह तथा पराऊगंज चौकी प्रभारी सतेंद्र भाई पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए। इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़ित एक ही परिवार के है।उन्हे तत्काल इलाज की समुचित व्यवस्था दी गई।जांचकर आगे की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे और बिलख रहे परिजनों को समझाया बुझाया।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

About Author