पत्रकार की गोली मारकर हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग
पत्रकार की गोली मारकर हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग
कोतवाल को निलंबित और सीओ को हटाने की किया मांग
खेतासराय(जौनपुर)
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता एवं पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को इमरानगंज बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया घटना से सनसनी फैल गई।इस घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। शाहगंज पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अज़ीम सिद्दीकी (पत्रकार) के नेतृत्व में पत्रकारों ने जुटाकर हुई हत्या की कड़ी निंदा किया और
जिलाधिकारी को पाँच सूत्रीय मांग को खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, परिवार को मुआवजा सहित एक सरकारी नौकरी, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कोई कोई ठोस कदम नहीं उठाया जो घोर लापरवाही है जिसके कारण कोतवाल शाहगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएं और सीओ शाहगंज को हटाया जाएं, मृतक परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं, 36 घण्टे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी हो। इस दौरान पत्रकार आनंद सिंह ,विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, फहीम अहमद, राकेश शर्मा, जय प्रकाश गुप्ता, औरंगजेब खान,निशानाथ, समेत आदि पत्रकार मौजूद रहे।
