मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली-
मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली—जौनपुर-रविवार को आर एन टैगोर स्पोर्टस अकादमी के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई।ये रैली आर एन टैगोर स्कूल सुक्खी पुर से प्रारम्भ होकर टी डी कॉलेज होते हुए वन विहार जौनपुर में समाप्त हुई।बच्चों द्वारा रास्ते मे लोगों को 25 मई को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया।रैली का संचालन कोच अवधेश मिश्रा ने किया।
