January 24, 2026

रेडक्रास सोसाइटी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा जनपद में शुरू की गई मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान तीव्रता से चलाया जा रहा

Share

जौनपुर – जिलाधिकारी /अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा जनपद में शुरू की गई मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान तीव्रता से चलाया जा रहा है।
आज जनपद मे दिव्यांग बच्ची रूही यादव बरसठी ,ट्विंकल रामपुर, अंजलि रामनगर, आकाश पटेल बरसठी,हनीष गौतम बरसठी का निःशुल्क ऑपरेशन एसआर एस हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 अभय सिंह द्वारा किया गया था। पांच दिव्यांग बच्चो की सफलतापूर्वक शनिवार को सर्जरी हुई जिनको आज डिस्चार्ज किया गया।अब तक जनपद के 10 गरीब बच्चों की करेक्टिव सर्जरी हो चुकी है।
जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़, और रेडक्रास टीम द्वारा अस्पताल में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई और उन्हें बुके, चॉकलेट और फल भी दिया गया। जिलाधिकारी ने उनके अभिभावकों से कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है बहुत जल्द उनके बच्चे सामान्य जिंदगी जीने लगेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 03 से 10 वर्ष तक के बच्चों जो पैरों अथवा हाथों से विकलांग है उनकी करेक्टिव सर्जरी का अभियान चल रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद रेड क्रॉस सोसाइटी, बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव रेडक्रास डॉ मनोज वत्स,जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.बी. सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चौबे,प्रकांत दुबे,हर्ष सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

About Author