September 20, 2024

जलालपुर पुलिस ने दो गौतस्कर को 06 राशि गोवंश, एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस , 1.5 किग्रा नाजायज गांजा व एक वाहन पिकअप के साथ किया गिरफ्तार-

Share

जौनपुर।

थाना जलालपुर पुलिस ने दो गौतस्कर को 06 राशि गोवंश, एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस , 1.5 किग्रा नाजायज गांजा व एक वाहन पिकअप के साथ किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर, डॉ0 अजय पाल द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत व श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, जौनपुर के निर्देशन में व0उ0नि0 रामनेवास, उ0नि0 अजीत यादव व उ0नि0 विजय कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक-05.05.2024 की रात्रि में हौज टोल प्लाजा के आगे हाइवे के पास से एक पिकअप अशोक लिलेण्ड कम्पनी का पकडा गया एवं पिकअप से दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले एवं दो व्यक्ति पकडे गये । पिकअप मे लदे 6 राशि गोवंश बरामद किया गया, जिनको क्रूरतापूर्वक बांधा गया था एवं जिनके मुंह से झाग निकल रहा था, वाहन से पकड़े गये दो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अवनीश यादव पुत्र गिरीश यादव निवासी ददेरा थाना पुराकलन्दर जिला अयोध्या उम्र करीब 21 वर्ष जिसके कब्जे से एक झोले मे रखा 1.5 किग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ, दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम आदर्श यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी दौलतपुर(दरोगा का पुरा) थाना पुराकलन्दर जिला अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से पैन्ट मे खुसा एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । भागे हुए व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो पहला अरुण यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी ग्राम बिठलापुर थाना पुराकलन्दर जिला अयोध्या व दूसरा सचिन यादव पुत्र अज्ञात ग्राम मिलकीपुर थाना इनायत नगर(कुचेरा बाजार के पास ) जिला अयोध्या बताया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 130/2024,धारा- 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा-11 पशु क्रूरता अधि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आयुध अधि0 व 207 एमवी एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1) अवनीश यादव पुत्र गिरीश यादव निवासी ददेरा थाना पुराकलन्दर जिला अयोध्या उम्र करीब 21 वर्ष
2) आर्दश यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी ग्राम दौलतपुर (दरोगा का पुरा) थाना पुराकलन्दर जिला अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष
फरार अभियुक्तगण–
1) अरुण यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी ग्राम बिठलापुर थाना पुराकलन्दर जिला अयोध्या
2) सचिन यादव पुत्र अज्ञात ग्राम मिलकीपुर थाना इनायत नगर(कुचेरा बाजार के पास ) जिला अयोध्या

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0- 130/2024,धारा- 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा-11 पशु क्रूरता अधि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आयुध अधि0 व 207 एमवी एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर ।

बरामदगी का विवरण-

1) 06 राशि गोवंश ( 05 राशि गाय व 01 राशि बछड़ा)
2) एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
3) 1.5 किग्रा गांजा
4) एक वाहन पिकअप अशोक लिलेण्ड कम्पनी नं0- UP42DT 0573
5) दो मोबाइल एन्ड्रायड

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –

  1. व0उ0नि0 रामनेवास, थाना जलालपुर, जौनपुर
  2. उ0नि0 अजीत यादव, थाना जलालपुर, जौनपुर
  3. उ0नि0 विजय कुमार सिंह, थाना जलालपुर, जौनपुर
  4. हे0का0 मानस तिवारी, थाना जलालपुर, जौनपुर
  5. हे0का0 अभिमन्यु राय, थाना जलालपुर, जौनपुर

About Author