
जौनपुर।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" अभियान का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुवर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज के बच्चों को यातायात नियमों का शपथ दिलाया गया
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशन में, मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के आदेश द्वारा यातायात नियमों के प्रति जनमानस में जागरुकता लाये जाने हेतु दिनांकः22.04.2024 से 04.05.2024 तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” मनाये जानें का निर्णय लिया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांकः04.05.2024 को निर्धारित समापन कार्यक्रम के क्रम में डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात देवेश सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री आर0सी0 श्रीवास्तव (प्रशासन), ए0आर0टी0ओ0 जौनपुर सतेन्द्र कुमार सिंह (प्रवर्तन), संभागीय परिवहन निरीक्षक ए0के0 श्रीवास्तव, व प्रभारी यातायात निरीक्षक जी0डी0 शुक्ला जी,के द्वारा आर0टी0ओ0 परिसर के पास कुअर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज के हाल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 अभियान का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वहाँ पर मौजूद कुअर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज के 200 छात्र-छात्राओं व आम जनता को यातायात नियमों की विस्त्रित जानकारी दी गयी तथा उनको अपने नजदीकी 10 लोगों को इसके प्रति जानकारी देने के लिए शपथ दिलाया गया । उक्त कार्यक्रम में शासकीय/प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ सम्भागिय परिवहन विभाग के कर्मी, व परिवहन निगम के कर्मी के साथ-साथ पुलिस विभाग, समस्त टी0एस0आई0 व यातायात पुलिस कर्मी, व फार्मेसी के छात्र/छात्राओं के द्वारा भाग लेते हुए पम्पलेट, पोस्टर बैनर के माध्यम से आम जन मानस में यातायात नियमों का प्रचार- प्रसार किया गया ।
साथ ही जनपद के शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर हेलमेंट, सिटबेल्ट, तीन सवारी, अवैध पार्किंग, वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर/हुटर सायरन/ प्रेशर हॉर्न, गलत नम्बर प्लेट एवं शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग करनें वालों के विरुद्ध चेकिंग कर प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया ।