January 24, 2026

शाहगंज में अग्रहरि समाज का होली मिलन और दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ

Share

शाहगंज में अग्रहरि समाज का होली मिलन और दायित्व ग्रहण समारोह मंगलवार रात आयोजित हुआ । कार्यक्रम में अग्रहरि समाज, अग्रहरि मातृशक्ति और अग्रहरि युवा मंच की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई । सभी ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं । समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया ।

होली महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक अग्रहरि मौजूद रहे । उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष शीमप्रकाश गुप्ता सिंपू, महामंत्री अजेंद्र अग्रहरि, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रहरि, मातृशक्ति अध्यक्ष संगीता अग्रहरि और युवा मंच के अध्यक्ष कार्तिक अग्रहरि समेत पूरी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । मुख्य अतिथि ने कहा कि अग्रहरि समाज के विकास और स्वजातीय लोगों के उत्थान का उद्देश्य पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा ।

कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रहरि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रहरि और जिलाध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और उनके दायित्वों से परिचित कराया । कार्यक्रम में अग्रहरि समाज की बच्चियों ने होली गीतों और भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । सेल्फी कंपटीशन भी आयोजित हुआ जिसके विजेता आयुष अग्रहरि रहे । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, प्रदीप जायसवाल, अनिल मोदनवाल, रविकांत जायसवाल, राजकपूर अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, पवन अग्रहरि, सुनील अग्रहरि टप्पू आदि मौजूद रहे ।

About Author