रोजा इफ्तार आपसी सौहार्द और सद्भावना को बढ़ावा देता है –राकेश मौर्य
रोजा इफ्तार आपसी सौहार्द और सद्भावना को बढ़ावा देता है –राकेश मौर्य
जौनपुर नगर पंचायत जाफराबाद क़े मोहल्ला नासही स्थित जामा मस्जिद के ग्राउंड मे नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मे राहिला की तरफ से एक भव्य रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। सभी लोगों में आपसी समरसता का भाव स्थापित करने के उद्देश्य से इस रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था ,जिसमें शहर की नामचीन हस्तियों के साथ दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।जहाँ सबने एक दूसरे को पवित्र माह रमज़ान की बधाई दी और एक साथ सामुहिक रूप से बैठकर रोज़ा इफ़्तार किया।और अंत में मौलाना द्वारा नमाज में क्षेत्र व देश की ख़ुशहाली के लिये दुआएं मांगी गई।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ सरफराज खान ने कहां की रोज़ेदारों को रोज़ा इफ़्तार कराना बड़ा पुण्य का कार्य समझा जाता है और इस नेक कार्य से अल्लाह अपने बन्दों से ख़ुश होता है।जिसके पीछे का मक़सद आपसी एकता व सौहार्द को बल देना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी बिना किसी भेदभाव के इसमें शामिल होकर एक साथ बैठकर इफ्तारी करते हैं।इस अवसर पर जमाल हाशमी, परवेज कुरैशी ,दिलशाद अहमद ,रिजवान खान ,ओवैस खान,सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य,कमाल आजमी,अरशद कुरैशी,रुखसार अहमद,बख्तियार,रियाजुल, साकीब,मनोज मौर्य,रमाकांत यादव,सद्दाम हुसैन,फिरोज खान चेयरमैन कचगांव ,अनवारुल हक गुड्डू, जेपी सिंह, नंद लाल यादव, घनश्याम यादव, प्रवीण सिंह, मजहर आसिफ,डॉक्टर अर्शी नवाज, कलीम भथेड़ी, इंदु सिंह,जमाल हाशमी, फिरोज जिया खान,डॉ चांद बागवान,अलमास सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
सहित जिले के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे अंत में चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
