January 24, 2026

महिला से ब्यूटी पार्लर खुलवाने के नाम पर ठगी,अब धमकी

Share

महिला से ब्यूटी पार्लर खुलवाने के नाम पर ठगी,अब धमकी
खेतासराय(जौनपुर)
ऑनलाइन ठगी का धंधा काफी फल फूल रहा है जो कम होने का नाम नहीं ले रह है ऐसे में भोले भाले लोग चाहे महिला हों अथवा पुरुष को निशाना बनते ही हैं ऐसे ही एक घटना में गरोठन गाँव की महिला के साथ ब्यूटी पार्लर खोलने के नाम पर ठगी हुई अब उन्नाव के शामली का युवक समूचे परिवार को अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा हैl
उक्त गांव की एक महिला से इंस्टाग्राम पर ब्यूटीपार्लर का विज्ञापन देखा तो उससे जुड़ गई और बातचीत शुरू कर दी ब्लैक मेलर ने कथित तौर पर अपनी बहन से बात कराया और उक्त महिला झांसे में आकर समान मंगाने के लिए चालिस हजार रुपया भेज दिया बात यही तक नहीं रुकी दिन प्रतिदिन पैसे की मांग बढ़ती गई पूरी न करने पर धमकी देने लगा साथ ही बी डी ओ काल कर बात किया और अश्लील फोटो बी डी ओ उक्त महिला की उसके और रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेजने लगा।थक हारकर खेतासराय पुलिस और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।

About Author