पशु तस्कर के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240316-WA0055-1024x577.jpg)
पशु तस्कर के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां कला गांव में शनिवार को पशु तस्कर बबलू नट के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर। राजस्व एंव पुलिस की सयुक्त टीम की यह बड़ी कार्यवाही घंटों चली और सरकारी जमीन पर हुई अवैध कब्जा को मुक्त कराया गया।
पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र भाई पटेल ने बताया कि बबलू नट पर सार्वजनिक सम्पत्ति हड़पने और गोकशी का मुकदमा जलालपुर थाना में दर्ज है।अभी एक सप्ताह पूर्व उसे जेल भेजा गया था,वह अभी जेल मे ही बंद है।
अपराह्न करीब 4 बजे नायब तहसीलदार हुसैन तथा अमित सरोज कानूनगो बयालसी ,लेखपाल मृत्युंजय एवं विनय पांडेय समेत राजस्व टीम से अन्य लोगों की मौजूदगी में कारवाई हुई ।आरोप है कि बबलू नट ने सराकरी जमीन पर अवैध कब्जा कर शौचालय बनाया था,जिसे बुलडोजर से केराकत तहसील प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी फोर्स मौजूद थी।